कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 फरवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के द्वारा रविवार को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेंद्रगढ़ में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। विधायक ने पालकों से अपने शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में जाकर पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाकर ही पोलियो का उन्मूलन किया जा सकता है। विकासखण्ड चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 168 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 23 हजार 825 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज बूथ पर और छूटे हुए बच्चों को अगले 2 दिवस स्वास्थ्य कम्रियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, बीपीएम सुलेमान खान उपस्थित रहे।