कोरिया

सोनहत-रामगढ़ के पहुंच विहिन क्षेत्रों में पहुंचीं जिपं अध्यक्ष, जानी समस्याएं
26-Feb-2022 8:36 PM
सोनहत-रामगढ़ के पहुंच विहिन क्षेत्रों में पहुंचीं जिपं अध्यक्ष, जानी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 चिरमिरी, 26 फरवरी।
कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सोनहत व रामगढ़ के पहुंचविहिन क्षेत्रों का भ्रमण कर आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं और केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने पास पाकर खुशी जाहिर की व उनको समस्याओं के बारे में खुलकर अवगत कराया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ब्लॉक सोनहत पहुंचकर भाजपा के मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से मिली और साथ ही शिकायत मिल रहे आदिवासी छात्रावास के निमार्णधीन कार्य का निरीक्षण किया, जिसमें घटिया मटेरियल व गुणवत्ता विहिन निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने कलेक्टर व संबंधित विभाग को जांच व दोषियों के उपर कार्रवाई के लिए बात कहीं।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाड़े के यहां अल्प समय के लिए परिवारिक मुलाकत हुई। इसके बाद मगढ, नटवाही, आनंदपुर के क्षेत्रों का जनसम्पर्क किया। इस दौरान सोनहत ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे सरगंवा में निर्माण कार्य हो रहे पुलिया में मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान शासकीय वाहन भी दुर्गम क्षेत्र के पुलिया निर्माण के परिर्वतन मार्ग में फंस गया।

रेणुका सिंह ने मजदूरों से मिलकर समय पर सही मजदूरी भुगतान व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

सोनहत ब्लॉक के आनंदपुर में ग्रामीणों ने अवगत कराया कि यहां लाईट की बहुत समस्या है। सोलर लाईट के माध्यम से अभी गांव को रौशनी मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पास के ही गांव मुर्किल से 10 किमी दूर से विद्युत तार लगा कर आस-पास के गांवों को उजाला प्रदान किया जा सकता है। जिसके संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिले के विद्युत विभाग के ई.ई. से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही गई। जनकपुर के कई गांवों का भी भ्रमण कर ग्रामीणों से मिलकर समस्याएं सुनी और समाधान करने की बात कहीं।

जनकपुर दौरा के दौरान उस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य फूलमति सिंह व करियालाठी से मुलाकात हुई और दुर्गम क्षेत्र का विकास व लोगों को सुविधा कैसे मिल सके, इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।


अन्य पोस्ट