कोरिया

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला रहे नपा के ब्रांड एंबेसडर
26-Feb-2022 4:55 PM
स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला रहे नपा के ब्रांड एंबेसडर

मनेन्द्रगढ़, 26 फरवरी । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर शहर के स्वच्छता अभियान में डोर टू डोर जाकर आम जनों को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
शनिवार को वार्ड क्र. 8 में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, सतीश द्विवेदी, वसीम अंसारी, प्रभारी हिमांशु कुशवाहा व स्वच्छता दीदियों ने वार्ड में जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर के हिस्सेदारी की जानकारी देने के साथ लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर देने, आत्मनिर्भर वार्ड बनाने हेतु गीले कचरे का प्रसंस्करण कर घर पर ही खाद बनाकर उपयोग करने, पूर्ण प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपना योगदान देकर इस बार शहर को स्वच्छ, सुंदरऔर अव्वल स्थान पर लाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।


अन्य पोस्ट