कोरिया

तेज रफ्तार बाईक चलाते मिले नाबालिग, बाईक जब्त,
23-Feb-2022 2:20 PM
तेज रफ्तार बाईक चलाते मिले नाबालिग, बाईक जब्त,

परिजनों को बुलाकर दी समझाईश
 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 23 फरवरी।
शहर में तेज रफ्तार कई बाईकर्स को पुलिस ने सुबह पकड़ा, फटकार लगाई और वाहन जब्त कर उन्हें मौके से पैदल घर भेजा, उसके बाद उनके परिजनों को पुलिस लाइन बुलाकर जमकर क्लास ली, बाद में उनके वाहनों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा।

बुधवार सुबह पुलिस ने तेज गति से बाईक चलाते स्कूल पहुंचने वाले कई नाबालिग छात्रों को पकड़ा। शहर में नाबालिगों के फर्राटें भरने से सड़क पर आवागमन करने वालों को हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी मामले को गंभीरता से लेेते हुए एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस ने रामपुर बैकुंठपुर मार्ग पर संचालित स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों द्वारा तेज गति से वाहन चालन करने पर किशोरों पर कार्रवाई की गई। नाबालिगवाहन चालकों के वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया। जिसके बाद उनके अभिभावकों को थाने में बुलाकर चेतावनी दी। चेतावनी के बाद भी नहीं माने तो अभिभावकों के उपर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात पुलिस कर रही है।

कई मार्गों पर फर्राटा भरते हंै नाबालिग
नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण ही लंबे समय से शहर की सड़कों पर नाबालिग दुपहिया तेज रफ्तार से चलाते हुए देखे जाते हंै। शहर के जिन क्षेत्रों में स्कूल संचालित होते हैं, उन मार्ग पर तो ऐसा नजारा प्रतिदिन आम हो गया है, वहीं कुछ दूसरे मार्गों पर भी आने-जाने के दौरान नाबालिग व युवाओं के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन दौड़ाते हैं। स्थानीय गढ़ेलपारा में भी कई लोग बेहद तेज गति से प्रतिदिन वाहन दौड़ते देखे जा सकते हैं, ऐसे में अचानक कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में भी कट मारकर निकलते हैं

शहर से गुजरने वाले एनएच 43 का मम्मरत करा दिया गया है, जिससे इस मार्ग पर कई युवाओं व नाबालिगों के द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक तो चलते ही है, वहीं जहां पर शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ रहती है, उन जगहों पर भी तेजी से कट मारकर वाहन दौड़ाते देखे जा सकते हैं, ऐसा करने में थोड़ी भी चूक हुई तो स्वयं के साथ दूसरे को भी  दुर्घटना का शिकार बना लेंगे।

 


अन्य पोस्ट