कोरिया

पीने के पानी की परेशानी शुरू, हैंडपंप की मांग
22-Feb-2022 6:56 PM
पीने के पानी की परेशानी शुरू, हैंडपंप की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, (कोरिया), 22 फरवरी। गर्मी की शुरूआत अब धीरे धीरे हो गयी है इसके साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या  भी सामने आना शुरू हो गया। गर्मी के दिनो में सबसे ज्यादा पेयजल संकट का समाना ग्रामीण अचंलो के लोगों को ही भुगताना पडता है क्योकी शहरी क्षेत्रों में तो नगर पालिका द्वारा पेयजल ग्रस्त वार्डो में सुबह शाम पेयजल टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा पेयजल समस्या को लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नही है।

कुछ पंचायतों को छोड़ दे तो ज्यादातर पंचायतों में पंचायत के द्वारा पेयजल की व्यवस्था नही की जाती ग्रामीणों केा अपने हाल पर ही पेयजल समस्या से जुंझना पडता है। इसी तरह का हाल गर्मी की शुरूआती दिनों से ही जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम सरभोका में शुरू हो गयी है। इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार ग्राम सरभोका के नरवापारा में कुछ दिनों पूर्व बिगडे हैंडपंप का सुधार कार्य कराया गया लेकिन हैंडपंप के सुधार कार्य कराये जाने के बाद उसमें पानी कम आने की शिकायत ग्रामीणों की है। जिस कारण पेयजल के लिए ग्रामीणों को ंइंतजार करना पडता है।

ग्रामीणों की मांग है यहां नया हैंडपंप लगाया जाए।  ऐसी स्थिति गर्मी की शुरूआत मे शुरू हो गयी है और जब गमी के दिनों में भू जल स्तर नीचे चला जायेगा तो क्या कम मात्रा में अभी से निकल रहे हैंडपंप से पानी मिलने की संभावना भी कम लग रही है।  ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सरभोका का नरवापारा घनी आबादी वाला क्षेत्र है ऐसे में लोगों को अभी से पेयजल के लिए दिक्कतों का समाना करना पड रहा है। इसी गॉव के लंकापारा में ग्रामीणों ने पेयजल संकट की शिकायत करते हुए लंकापारा में एक अदद हैंडपंप खनन किये जाने की मांग की।


अन्य पोस्ट