कोरिया

कलेक्टर से युवक ने मांगा ठेकेदारी का लायसेंस
17-Feb-2022 8:35 PM
कलेक्टर से युवक ने मांगा ठेकेदारी का लायसेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बैकुंठपुर (कोरिया), 17 फरवरी।
लोनिवि से ठेकेदारी के लाईसेंस बनवाने के लिए एक शिक्षित बेरोजगार साल भर से भटक रहा है, लेकिन इसके बाद भी उसका ठेकेदारी लाईसेंस बनाकर नहीं दिया गया। पीडि़त ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि जल्द उसका ठेकेदारी लाईसेंस बनाया जाये।

सोनहत जनपद क्षेत्र अंतर्गत ओरगई निवासी विकास कुमार साहूु ने आवेदन में उल्लेख किया है कि सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए काम दे रही है, जिससे कि वे सरकारी कार्य प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सके। सरकार के इसी मंशा के अनुसार उसने भी लोनिवि मनेंद्रगढ़ कार्यालय में ठेकेदारी लाईसेंस बनवाने के लिए संपूर्ण दस्तावेजों के साथ एक वर्ष पूर्व आवेदन दिया था, लेकिन साल भर बीतने के बाद भी ठेकेदारी का लाईसेंस बनाकर नहीं दिया गया।  पीडि़त ने आवेदन में उल्लेख किया है कि विभागीय कर्मियों द्वारा विभाग में जाने पर कहा जाता है कि अगले माह आना,  अगले माह जाने पर नहीं बना है का जवाब दिया जाता है, फिर अगले माह आने की सलाह दी जाती है। परेशान युवक ने बताया कि वह अपना लाईसेंस बनवाने हेतु लोनिवि में एक साल में 10 बार से अधिक बार दौड़ लगा चुका है, लेकिन इसके बावजूद उसे विभाग द्वारा ठेकेदारी का लाईसेंस बनाकर नहीं दिया गया।


अन्य पोस्ट