कोरिया

कारोबारी के सूने घर से नगदी-जेवर पार
17-Feb-2022 6:08 PM
कारोबारी के सूने घर से नगदी-जेवर पार

मनेन्द्रगढ़, 17 फरवरी। कपड़ा व्यवसायी के सूने घर से चोरों ने डेढ़ लाख रूपए कैश एवं लाखों रूपए के जेवरात पार कर दिए। रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

मौहारपारा वार्ड क्र. 5 निवासी कपड़ा व्यवसायी मो. इसरत अली के अनुसार घटना दिवस 15 फरवरी को दोपहर बाद करीब 3 बजे वे अपने परिवार सहित घर में ताला बंद कर मौहारपारा अपनी मौसी जिन्नतुन्निशा के घर गए थे। शाम 7 बजे वहां से खाना-पीना खाकर वापस घर लौटे तो मेन गेट में ताला नहीं था, केवल सिटकिनी लगी हुई थी। सिटकिनी खोलकर घर के अंदर जाने पर बेडरूम का दरवाजा खुला था तथा अंदर रखी दोनों आलमारियां भी खुली पड़ी थीं और कपड़ा बिखरा हुआ था। आलमारी का लॉकर देखने पर सोने-चांदी के जेवरात चांदी का एक जांडी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की 3 जोड़ी पायल तथा डेढ़ लाख रूपए कैश गायब थे।


अन्य पोस्ट