कोरिया

स्व सहायता समूहों ने कलेक्टर से मांगा काम, दिया ज्ञापन
17-Feb-2022 3:10 PM
स्व सहायता समूहों ने कलेक्टर से मांगा काम, दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 17 फरवरी। 
कोरिया जिले की महिला स्व सहायता समूहों ने कलेक्टर से मिलकर काम की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम फूलपुर परसापानी के स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं के द्वारा कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन देकर मॉग की है कि वे गॉव में पूजा महिला स्व सहायता समूह के सदस्य है और उन्हे किसी प्रकार का कार्य नही मिला है। जिस कारण महिला समूह के सदस्यों ने कलेक्टर से मॉग की है कि ग्राम फूलपुर में स्थित ऑक्सीजोन पार्क में प्रवेश हेतु टिकट काटने, कैंटीन चलाने एवं साफ सफाई करना चाहते है। क्योकि आक्सीजोन पार्क में कई लोग दूर दूर से पिकनिक मनाने एवं घुमने फिरने आते है जहां गंदगी भी कर देते है जिसकी सफाई वे करना चाहते है साथ ही ऑक्सीजोन पार्क में प्रवेश करने वालों से टिकट काटना चाहते है तथा कैटिंन का संचालन ऑक्सीजोन पार्क में करने के इच्छुक है जिसके लिए अनुमति की मॉग की गयी है।
समूह की अध्यक्ष उर्मिला एवं सचिव मोना ने कलेक्टर से इस दिशा में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उक्त कार्य करने की स्वीकृति मॉगी है।

मल्टीयूटीलिटी सेंटर के लिए भवन की मांग
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड महिला समूह ने कलेक्टर कोरिया को आवेदन देकर  मॉग की है कि उन्हें मल्टीयूटीलिटी सेंटर संचालित करने के लिए भवन की स्वीकृति प्रदान की जाये जिससे कि महिला समूह से जुडी महिलाएॅ आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से मजबूत हो। उन्होने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत खोड एसईसीएल पाण्डवपारा कॉलरी का पंचायत है और खनन प्रभावित क्षेत्र है जिसके आस पास कही पर भी  15 किमी की दायरे में मल्टीयूटीलिटी सेंटर संचालित नही है। उन्होने अपने पत्र में उल्लेख किया  कि इसके पूर्व भी पिछले महीने इसी मॉग को लेकर आवेदन दिया था जिस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गयी।

प्राशा भवन निर्माण स्वीकृति की मांग  
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़ के ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को आवेदन देकर अवगत कराया कि उनके ग्राम खोड में प्राशा भवन जर्जर हो गया है और बच्चों की पढाई दूसरे जगह पर हो रहा है ऐसी स्थिति में ग्राम खोड में प्राशा  भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किया जाये।
 


अन्य पोस्ट