कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 16 फरवरी। रायगढ़ जिले में तहसीलदार एवं राजस्व अमले के साथ हुए दुव्र्यवहार के बाद कोरिया जिले के राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से जिले भर के न्यायालयीन कार्य ठप पड़ गए हैं। तहसील परिसरों में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं राजस्व मामले में न्यायालय का चक्कर काट रहे पक्षकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में अनुविभागीय कार्यालय के सामने कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले हड़ताल में बैठे अधिकारी/कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी समस्त मांगें पूरी नहीं हो जाती, विशेष रूप से दोषी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी तथा कामकाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध प्रदान नहीं किये जाते, तब तक यह हड़ताल चलती रहेगी। बैकुण्ठपुर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया के अनुसार कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी दी गई है।
आज हड़ताल के तीसरे दिन धरना स्थल पर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया, तहसीलदार पटना भीष्म पटेल, नायब तहसीलदार भुनेश्वर टोप्पो व नीलिमा लकड़ा, राजस्व निरीक्षक साहेबलाल टंडन, रमेश भगत, तथा एसडीएम व तहसील आफिस का समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।