कोरिया

एनएसयूआई ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग
16-Feb-2022 3:24 PM
एनएसयूआई ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 फरवरी ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस वर्ष की परीक्षाएं भी ऑनलाइन पद्धति से कराए जाने की मांग की है।
शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा कि कोरोना महामारी फैली हुई है। इस वर्ष 70 फीसदी कोर्स करा दिया गया वहीं 30 फीसदी कोर्स सेलेबस से कम किया गया है। ऑफलाइन क्लासेस 2 महीने ली गई है जिसमें कोर्स के 70 फीसदी सेलेबस में से 30 फीसदी ही पढ़ाई ऑफलाइन के माध्यम से हुई है जबकि 40 फीसदी कोर्स की पढ़ाई बाकी है जो कि ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से की जानी है। यहां के अधिकांश छात्र ग्रामीण एरिया के हैं जिनके पास पर्याप्त इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे उनकी ऑनलाइन पढ़ाई पर असर पड़ा है। इसे देखते हुए एनएसयूआई ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री को भी प्रेषित की गई है।


अन्य पोस्ट