कोरिया

अश्लील तस्वीर फैलाई, जुर्म दर्ज
16-Feb-2022 3:22 PM
अश्लील तस्वीर फैलाई, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 फरवरी।
दो साल पहले ट्रेन में युवती से मेल-जोल बढ़ाकर धोखे से मोबाइल पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर ली और अब उसे वायरल कर युवती को बदनाम करने के साथ वह उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झगराखंड थानांतर्गत रहने वाली एक युवती ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि 2 वर्ष पूर्व वह पाराडोल से मनेंद्रगढ़ मजदूरी करने ट्रेन से आती-जाती थी। उसी ट्रेन से ईश्वर सिंह भी मजदूरी करने के लिए आता-जाता था। इस दरम्यान दोनों की जान-पहचान हुई। दोनों में मोबाइल से बातचीत भी होती थी। युवती ने कहा -दोनों मोबाइल से एक-दूसरे की सेल्फी भी लेते थे। उसी समय आरोपी ईश्वर सिंह ने अश्लील फोटो खींच लिया था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। उसने कहा कि घटना दिवस 9 फरवरी को उसके परिचित ने अपने मोबाइल नंबर से उसके मोबाईल नंबर में व्हाट्सएप से उसका तथा ईश्वर सिंह का अश्लील फोटो भेजा। पूछने पर बताया कि यह फोटो ईश्वर सिह ने मोबाइल में भेजा है।

युवती ने कहा कि इसी बीच ईश्वर सिंह उसकी मां से बोल रहा था कि वह उसे ले जाएगा और नहीं जाने पर उसके साथ मारपीट करेगा। युवती ने कहा कि आरोपी ईश्वर सिंह द्वारा मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो भेजे जाने से समाज एवं परिचितों में उसकी बदनामी हो रही है, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। उसने कहा कि इससे उसकी शादी में बाधा उत्पन्न होगी। पीडि़ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट