कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 15 फरवरी। स्वच्छता के मामले में 3 स्टार प्राप्त करने पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर को साल 2021 के अंतिम माह में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्रदान किया गया था, लेकिन इसके बाद नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की साफ सफाई पर ध्यान विशेष रूप से नहीं दे रहा है, जिस कारण नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डो में कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। मुख्य मार्ग पर तो कुछ हद तक साफ सफाई देखी जा सकती है, परन्तु शहर के अंदर विभिन्न वार्डो में स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा शहर में मुख्य रूप से उन्ही क्षेत्रों की सफाई में ध्यान दिया जाता है जो मुख्य मार्ग वाले है। शेष वार्डो में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है, जिस कारण वार्डो में जगह जगह गंदगी पसरी हुई हैं। शहर के मुख्य मार्ग पर तो नियमित रूप से सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की जाती है, जिससे कि मुख्य मार्ग पर कचरा दिखाई नहीं देता है, वहीं शहर के विभिन्न वार्डो की स्थिति का जायजा लिया जाये तो वार्डो में कई जगहों पर कचरे का ढेर पडा मिल जायेगा। आखिर नगर पालिका परिषद द्वारा वार्डो में सफाई पर ध्यान ज्यादा क्यों नहीं देती यह समझ से परे है। अब नई परिषद के अस्तित्व में आने के बाद जिन वार्डो के पार्षद सजग है, उन वार्डो में समय समय पर सफाई कार्य कराया जाता है, लेकिन सभी वार्डो में ऐसा नहीं किया जाता।
वार्डो में कुड़ादान भी नदारद
शहर के विभिन्न वार्डो में कचरे के कंटेनर भी नहीं रखे गये है वर्षो पूर्व परिषद द्वारा सभी वार्डो में कचरे के कंटेनर रखे गये थे, जो जर्जर होने के बाद धीरे धीरे सभी वार्डो से कचरे के कंटेनर गायब हो गये। आज की स्थिति में किसी भी वार्ड में कंचरे के कंटेनर नहीं है, जहां है भी तो वह एकदम जर्जर हालत में पड़े हुए है। नगर पालिका परिषद द्वारा वार्डो में कचरों को एकत्र करने के लिए कंटेनर की भी व्यवस्था नहीं की है, जिस कारण वार्ड वासियों के द्वारा जहां जहां कचरे का ढेर लगाया जाता है, जिसे नियमित रूप से सफाई भी नहीं की जाती, ऐसी स्थिति में जगह जगह वार्डो मे कचरे के ढेर पड़े रहते है।
बजबजाती नालियों की सफाई नहीं होती
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाई गयी नालियों का भी समय समय पर सफाई कार्य नहीं कराया जाता है, जिस कारण शहर क्षेत्र की नालियॉ जाम हो गई है। बरसात के पूर्व इन नालियों को सफाई कराये जाने की जरूरत होगी अन्यथा बरसात के दिनों में भरी नालियों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड सकता है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाई गयी नालियॉ भर गयी है, लेकिन समय पर सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण दुर्गंध के बीच लोगों को रहना पड़ रहा है। अभी गर्मी की शुरूआत के साथ ही पतझड़ का मौसम शुरू हो जायेगा। इस दौरान पेड़ों की पत्तियों के साथ सूखे कचरे हवा के झोंको से उड़ते हुए नालियों में जा समाती है जो कि नालियों को जाम कर देती है, यदि समय समय पर नालियों की सफाई कार्य कराया जाता तो नालियॉ साफ-सुथरी रहती और बजबजाती नालियों के दुर्गंध का सामना लोगों को नहीं करना पड़ता।
सार्वजनिक शौचालयों में पसरी गंदगी
नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर द्वारा निकाय क्षेत्र की साफ सफाई भगवान भरोसे तो है, वहीं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर भी नियमित तौर पर ध्यान नहीं दिया जाता। शहर के पुराने बस स्टैड में निर्मित सार्वजनिक शौचालय पर भी नियमित सफाई का अभाव रहता है। यूनिरल में गंदगी पसरी रहती है, आवश्यक दवाओं का छिडक़ाव भी नहीं किया जाता इसी तरह पुराने नगर पालिका कार्यालय के बगल में स्थित यूनिरल भी आवश्यक सफाई के अभाव में दुर्गंध देते रहता है मजबूरी में लोगों को इसका उपयोग करना पड़ रहा हैं। इसी तरह कृषि विभाग के सामने मुख्य सडक के किनारे बनाया जा रहा यूनिरल आधा अधुरा निर्माण कार्य कराकर छोड़ दिया गया है। जिसका उपयोग करना कई लोगों द्वारा शुरू कर दिया गया है यहां पर भी गंदगी पड़ी रहती है।