कोरिया

मनेन्द्रगढ़, 9 फरवरी । जिन्होंने कभी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देखा नहीं, लेकिन बचपन से उनकी आवाज सुनकर ही संगीत सीखा और उनके निधन के बाद उनके गाए हुए गानों को गाकर नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नेत्रहीन विद्यालय मनेंद्रगढ़ में मंगलवार को स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। नेत्रहीन बच्चों ने लता मंगेशकर की तस्वीर माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष रखी। दीप प्रज्जवलित किए और पुष्पार्चन कर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छात्रों ने अपने संगीत शिक्षक के साथ स्वर साम्राज्ञी लता द्वारा गाए गीतों को अपने स्वरों में पिरोकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लता मंगेशकर के गाए हुए गाने ए मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति गीत से श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद छात्रों ने कई गीतों के माध्यम से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।