कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 फरवरी । गाँव के एक मेहनतकश किसान की होनहार बेटी का एमबीबीएस में प्रवेश के साथ चयन होने पर जनहित एवं सेवाभावी कार्यों के लिए समर्पित संस्था आम नागरिक मंच ने छात्रा एवं उनके पिता को पुष्पगुच्छ भेंटकर और मुँह मीठा कराकर उनका आत्मीय सम्मान किया।
मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलबहरा की होनहार छात्रा दिव्या सिंह पिता तेजभान सिंह ने अपनी प्रतिभा से पूरे गाँव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा दिव्या ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बेलबहरा से की, वहीं हाई स्कूल गुरूकुल लाई स्कूल एवं इंटरमीडियट व हायर सेकेंडरी की परीक्षा कल्याणिका शिक्षा निकेतन अमरकंटक से उत्तीर्ण की। कोरोना काल होने की वजह से 12वीं के बाद बिना किसी औपचारिक कोचिंग संस्थान का हिस्सा बने घर से ही ऑनलाइन नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बहुत मेहनत और लगन से की। इसके बाद एमबीबीएस में अच्छे नंबर लाने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में प्रवेश के लिए उसका चयन हुआ है।
छात्रा की उपलब्धि से परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं और उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता कमलेश्वरी सिंह जो पेशे से शिक्षिका हैं और अपने पिता जो गाँव में खेती-किसानी करते हैं, उन्हें दिया है।
एमबीबीएस में चयनित छात्रा दिव्या ने युवाओं को संदेश दिया कि लक्ष्य को निर्धारित कर अपनी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें। ऐसे प्रयास करें कि असफलता असंभव हो जाए।
सोमवार को आम नागरिक मंच के सदस्यों भरतपुर-सोनहत विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, अमित पुरी, अजय जायसवाल, रंजीत सिंह रैना, संजीव श्रीवास्तव, रंजीत जैन, देव प्रसाद भरतपुर एवं अरूण श्रीवास्तव ने छात्रा और उसके पिता का सम्मान किया। वहीं सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भी गाँव की बेटी की सफलता पर उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।