कोरिया

भाजपा ने की गलत परम्परा की शुरूआत, निम्न स्तर की सियासत स्वीकार नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी। जो कार्य भाजपा शासन में पिछले 15 सालों में नहीं दिखे, वह कार्य कांग्रेस शासनकाल में 3 साल में ही धरातल पर दिखने लग गए। कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के लिए चौतरफा जनहितैषी विकास कार्य तेज गति से कर रही है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में विकास के कार्य दिखाई देने लगे हैं। उक्त बातें बस्तर सांसद दीपक बैज ने पहली बार मनेंद्रगढ़ प्रवास पर पहुंचकर लेदरी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
बस्तर सांसद दीपक बैज शनिवार को पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सडक़ मार्ग से मनेंद्रगढ़ के एसईसीएल लेदरी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए बेहतर काम कर रही है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विकास के कार्य दिखने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि वे पहली बार मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में आए हैं, यहां पर भी विकास के कार्य हो रहे होंगे, लेकिन अगर विकास देखना है तो बस्तर में जाकर देखा जाए कि कितना तेजी से बस्तर का विकास कांग्रेस के शासनकाल में हो रहा है। बस्तर की जनता कांग्रेस सरकार के क्रियाकलाप से बहुत खुश है।
सांसद दीपक बैज ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में संसद में पेश किए गए सालाना बजट को फेल बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सालाना बजट में गांव, गरीब, बेरोजगार के लिए कुछ भी नहीं है। बजट पूरी तरह से फेल है।
बस्तर में पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर दीपक बैज ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। पत्रकारों को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है। मामले में सरकार द्वारा जांच कराई जा रही है। बस्तर सांसद दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि सिंधिया की मजबूरी है। वे पहले कांग्रेस की भाषा बोलते थे, अब भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को खुश करने के लिए ऐसे बयान सिंधिया दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दो देश का मतलब गरीब और अमीर के बीच की खाई को पाटना है। चंद उद्योगपतियों के पास देश की 40 प्रतिशत संपत्ति है। मोदी के राज में फायदा और लाभ सिर्फ अमीरों को हो रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट करने में केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए जाने पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में गलत परंपरा की शुरुआत की है, जबकि स्वस्थ राजनीति में ऐसा नहीं होना चाहिए। लोकतंत्र में विरोध करने का हक सबको है, लेकिन उसका भी कोई दायरा होता है। निम्न स्तर की राजनीति किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है। भाजपा ने गलत परंपरा की शुरुआत की है, उसे भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।