कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी। कोरिया जिला शतरंज संघ के सचिव संतोष कुमार जैन ने बताया कि अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा कोरिया जिले से अब्दुल समीम एवं अंजुम को नेशनल ऑर्बिटर की उपाधि प्रदान की गई है। इनकी उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण है।
उल्लेखनीय है कि अंजु कोरिया जिले की पहली महिला नेशनल ऑर्बिटर हुई हैं। कोरिया जिला शतरंज संघ सदैव खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु तरह-तरह के प्रशिक्षण शिविर एवं शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है। इन प्रतियोगिताओं में अंजुम और अब्दुल समीम का सहयोग प्राप्त होगा।
शतरंज के अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी, शतरंज से संबंधित नवीनतम तकनीक की जानकारी इनके माध्यम से जिले के खिलाडिय़ों को प्राप्त होगी।
सचिव श्री जैन ने कहा कि कोरिया जिला शतरंज संघ अपनी इन दोनों प्रतिभाओं को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब इस प्रकार की प्रतिभाएं सामने आएंगी तो शतरंज अपने आप प्रचारित और प्रसारित होगा, साथ ही कहा कि संघ द्वारा उचित समय पर दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।