कोरिया

सीनियर वर्ग के क्रिकेट खिलाडिय़ों का ट्रायल कल
06-Feb-2022 8:59 PM
सीनियर वर्ग के क्रिकेट खिलाडिय़ों का ट्रायल कल

मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है, जिसमें सीनियर वर्ग मैच हेतु अंतर्जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना है।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव नरेंद्र सिंह रैना (बंटी) ने बताया कि सीनियर वर्ग के सभी खिलाडिय़ों का ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। आठ फरवरी की सुबह 9 बजे से आमाखेरवा ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में खिलाडिय़ों बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी विनोद जायसवाल, विजेंद्र मौर्य, गुरमीत सिंह और नरेंद्र सिंह रैना को मनोनीत किया गया है।

संघ के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है। सीनियर वर्ग के सभी खिलाडिय़ों को स्वयं का क्रिकेट किट लाना होगा व सफेद ड्रेस में आना होगा। सभी को अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना होगा एवं पूर्व के सभी रजिस्टर्ड खिलाडिय़ों को भी अपना रजिस्ट्रेशन रिनिवल करवाना होगा। उन्हीं खिलाडिय़ों का ट्रायल होगा, जिन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्टे्रेशन पूर्ण कराया होगा।


अन्य पोस्ट