कोरिया

शिक्षकों द्वारा बच्चों को धमकाने की शिकायत, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाई फटकार
06-Feb-2022 4:48 PM
शिक्षकों द्वारा बच्चों को धमकाने की शिकायत,  जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 फरवरी ।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर से लगातार बच्चों को शिक्षकों के द्वारा धमकाने की शिकायत मिल रही थी। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह स्कूल पहुंचकर यथास्थिति से अवगत हुई और प्रभारी प्राचार्य को निर्देश दिया कि इस प्रकार की शिकायत दुबारा नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करिए। वहां यह मामला भी सामने आया कि छात्रों से निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा फीस लिया गया है।  उसे तत्काल वापस करने को कहा गया। निरीक्षणके दौरान विद्यालय में बने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना, अटल ट्रकिंग लैब में  विभिन्न अनियमितता और चारों तरफ गंदगी देखी गई। जिसके संबंध में प्राचार्य को निर्देश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।

उन्होंने कहा कि घटना क्रम से जिले के नए कलेक्टर कुलदीप शर्मा के समक्ष यथास्थिति से अवगत कराते हुए दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के साथ सदस्य दृगपाल सिंह, भाजपा महामंत्री जमुना प्रसाद पाण्डेय एवं नागपुर पंचायत के उपसरंपच साथ रहे।


अन्य पोस्ट