कोरिया

हत्या की कोशिश, दो गिरफ्तार
06-Feb-2022 4:42 PM
हत्या की कोशिश, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 6 फरवरी।
टांगी से हमला करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया रजनमति ने थाना बैकुण्ठपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति राजू साहू को आरोपी अनिल पैंकरा और रूपेश उर्फ छोटू सिंह रात में करीब 9. 45 बजे काम करके  घर आ रहा था तभी उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घात लगाकर टांगी से हमला कर किया।  शोर करने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। राजू के सिर व हांथ में टांगी के वार से गंभीर चोट आया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रही  है।  रिपोर्ट दर्ज पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने फरार आरोपियों  की पतासाजी की गई। मुख्य आरोपी अनिल पैंकरा को उसके निवास ग्राम खैरि डकई पारा से गिरफ्तार किया गया व सहआरोपी रूपेश सिंह को उसके निवास ग्राम महोरा नवापारा से गिरफ्तार किया गया।  
पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी ने बताया कि पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर राजू साहू को जान से मारने की योजना बनाकर  जानवेला हमला किए थे। घटना में प्रयुक्त टांगी व घटना के समय पहने कपड़े और मोटर सायकल को उनके बताए स्थान से गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज गया।
 


अन्य पोस्ट