कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 फरवरी। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने शुक्रवार को शहर में नवनिर्मित 8 आंगनबाड़ी केंद्रों का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया और केंद्रों में बच्चों को अंडा खिलाकर उनके पोषित होने की कामना की।
शहर के प्रत्येक वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, जिनकी संख्या वर्तमान में 34 हैं, जिसमें शासन द्वारा 7 आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूर्व में बनाकर उपलब्ध कराए गए थे, शेष 27 आंगनबाड़ी केंद्र किराए पर चल रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। शासन द्वारा 8 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 45 हजार की राशि प्रदान की गई थी और निर्माण एजेंसी नगर पालिका को बनाया गया था।
नगर पालिका के द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में 2 आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड क्रमांक 17 में 1 आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड क्रमांक 20 में 2 आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड क्रमांक 1, 13 और 21 में 1-1 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया गया था। सभी 8 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने अपने परिषद के सदस्यों के साथ फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
नपाध्यक्ष ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार शहर के सभी 22 वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाना है, लेकिन सरकारी व नजूल की भूमि कुछ वार्डों में नहीं मिलने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने में दिक्कत आ रही है फिर भी सभी वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु भवन के लिए प्रयास जारी है। नपाध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता, सहायिकाओं व महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कुपोषित बच्चों के पोषित होने की कामना की और नगर पालिका परिषद के माध्यम से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, शिल्पा अग्रहरी, नागेंद्र जायसवाल, श्याम सुंदर पोद्दार, पप्पू हुसैन, मोहम्मद शाहिद, इमरान खान, सुनैना विश्वकर्मा, राजू यादव, अजमुद्दीन अंसारी, जफरुननिशा, गौरी केरकेट्टा, ज्योति मजूमदार, रोमा चटर्जी, गिरधर जयसवाल, अबरार अहमद, बलबीर सिंह अरोड़ा, शुद्धूलाल वर्मा, शगुफ्ता बख्श, शोभना वर्मा आदि उपस्थित रहे।