कोरिया

तलवार से केक काटने और लहराने वाला बर्थ-डे ब्वॉय गिरफ्तार
05-Feb-2022 2:10 PM
तलवार से केक काटने और लहराने वाला बर्थ-डे ब्वॉय गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 फरवरी
। कुछ दिनों पूर्व जन्मदिन पर तलवार से केक काटते और तलवार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को तलवार सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत् कार्रवाई की है।
दरअसल कोरिया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी में एक युवक तलवार लहराते हुए घूम रहा है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी को तलवार के साथ हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र उर्फ शनि प्रउहा बताया। पुलिस द्वारा रेलवे कॉलोनी सेंट्रल स्कूल के पीछे निवासरत 21 वर्षीय आरोपी वीरेंद्र उर्फ शनि के कब्जे से एक तलवार जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत् उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
 

 


अन्य पोस्ट