कोरिया

पंचायत भवन में चोरी, 1 गिरफ्तार
04-Feb-2022 9:16 PM
पंचायत भवन में चोरी, 1 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 फरवरी।
झगराखंड पुलिस ने ग्राम पंचायत छिपछिपी पंचायत भवन में हुई चोरी के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया कम्प्यूटर सेट और एम्पलीफायर बरामद किया है। मामले में दूसरा आरोपी फरार बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत छिपछिपी के सचिव गुलाब राम लहरे ने झगराखंड पुलिस थाने में उपस्थित होकर पंचायत भवन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोरोनाकाल के कारण पंचायत भवन अक्सर बंद रहता था। 25 से 30 जनवरी तक पंचायत भवन बंद रहा। 31 जनवरी को सचिव जब पंचायत भवन पहुंचे तो सामने का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ से सप्लाई शासकीय कंप्यूटर सेट और एंपलीफायर गायब थे।

पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो बृजभान सिंह एवं विजय सिंह चोरी के मुख्य आरोपी निकले, जिसमें बृजभान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी विजय सिंह फरार बताया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी गया कम्प्यूटर सेट और एम्पलीफायर बरामद कर लिया है।


अन्य पोस्ट