कोरिया

हरचोखा और कोटाडोल में अवैध रेत का कारोबार बंद
30-Jan-2022 6:23 PM
हरचोखा और कोटाडोल में अवैध रेत का कारोबार बंद

   आप ने कहा हमने करवाया बंद, सोनहत में धरने की है तैयारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 30 जनवरी।
बीते 3 वर्षो से कोरिया जिले के संरक्षित क्षेत्र हरचोखा और कोटाडोल में जारी अवैध रेत उत्खनन का कार्य पर रोक लग गई, कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश के बाद रेत माफियाओंं ने अपने हाइवा और मशीनों को मप्र की ओर ले गए, हलांकि अभी उनके मालिक और कुछ कर्मचारी अभी रूके हुए है। वहीं ग्रामीण अभी भी खासे नाराज है। दूसरी ओर 28 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को अवैध रेत उत्खनन पर ज्ञापन सौपा था तो सोनहत में एकता मंच अवैध रेत उत्खनन पर धरना देने को लेकर ज्ञापन सौपा है।

कोरिया जिले के भरतपुर और सोनहत के साथ पूरे जिले भर में अवैध रेत उत्खनन का बड़ा काला कारोबार जारी है, जिसमें भरतपुर के संरक्षित क्षेत्र हरचोखा और कोटाडोल में लगे दर्जनों हाईवा और पोकलेन मशीनों को हटा लिया गया है, हरचोखा में ग्रामीणों में इस बात की खुशी है, परन्तु प्रशासन के खिलाफ बेहद नाराजगी है, यहां संरक्षित क्षेत्र होने के बाद भी 29 जनवरी तक सैकडों की संख्या में हाइवा में रेत भरकर मप्र और उप्र ले जाया जाता था, वहीं पुलिस का रेत माफिया को पूरा समर्थन रहता था, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती जबकि 10 दिन पूर्व 4 ग्रामीणों को रेत माफिया के कहने पर पुलिस ने घंटों थाने में बिठा रखा था, अब तब कल से रेत उत्खनन पूरी तरह से बंद है तो ग्रामीणों का कहना है कि 3 साल में कई करोड का काला कारोबार किया गया, हमें तरह तरह से डराया धमकाया गया, जो कभी नहीं भूलने वाला समय था।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के कड़े निर्देश के बाद हरचोखा और कोटाडोल दोनों नदियों से मशीनों को बाहर निकाल लिया गया है, हरचोखा से लगे मप्र के सीमावर्ती क्षेत्रों मे रेत ठेकेदारो ने अपनी हाईवा को ले गए साथ ही पोकलेन मशीनों को भी वहां से हटा लिया है। वहीं बैकुंठपुर, सोनहत में अभी इस कारोबार पर कोई नियंत्रण नहीं हो सका है। यहां खनिज विभाग की मिली भगत से अवैध कारोबार जोरो पर जारी है।

आप ने सौपा था ज्ञापन
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह ने एसडीएम को अवैध रेत उत्खनन पर मशीनों के प्रयोग और उत्खनन का बंद करने को लेकर ज्ञापन सौपा था, उन्होंने अपने ज्ञापन मे पूर्व में 6 जनवरी 2022 को सौपें अपने ज्ञापन का जिक्र कर नदी में मशीनों के उपयोग और अवैघ रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की थी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंती सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी की लगातार विरोध के बाद अवैध उत्खनन बंद हो पाया है, हमारे ज्ञापन के बाद तत्काल दोनों स्थानों से अवैध रेत उत्खनन के कारोबारियों को जाना पड़ा है। आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनता के हितों के साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर काम किया है। कोटाडोल में मशीनों को थाने में खड़ा करवाया गया है। ये आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत है।

एकता मंच बैठेगी धरने पर
बीते 3 वर्षो से रेत में ठेकेदारों की एंट्री से आमजन को काफी महंगें दरों पर रेत लेना पड़ रहा है, ठेकेदारों के दर मनमाने रहते है, वही रेत के आम छोटे ग्रामीण जो इस कार्य में वर्षो से संलग्न है उन्हें भी कई तरह की परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सोनहत में एकता मंच ने एसडीएम को पत्र लिखकर रेत खदान तेलीमुड़ा में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। उन्होनें अपने पत्र में 5 फरवरी से 10 फरवरी तक रेत खदान में धरना प्रदर्शन करना बताया है, रेत के मनमाने दर को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया है।

मिट्टी की गाड़ी पकड़ रहा प्रशासन
एक ओर अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही को लेकर मुख्यमत्री ने निर्देश जारी किया है, वहीं बैकुंठपुर में अधिकारी मिट्टी ले जा रहे वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही की खानापूर्ति कर रहे है, पुलिया में मिट्टी फीलिंग में लिए विभागीय कार्य में लगे वाहन को राजस्व अमले ने पकड़ लिया, वहंी शनिवार को वाहन पकड़े जाने के बाद सरकारी काम पर ब्रेक लग गया, अधिकारी अवैध रेत के कारोबार पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे है और उस पर कार्यवाही करने के बजाय मिट्टी ले जा रहे वाहनों को पकड रहे है।


अन्य पोस्ट