कोरिया

13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 2 बंदी
29-Jan-2022 7:38 PM
13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 2 बंदी

मनेन्द्रगढ़, 29 जनवरी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की है। मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति राजनगर झागराखांड के रास्ते मनेंद्रगढ़ होते हुए शराब लेकर जाने वाले हैं। सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार कार क्रमांक सीजी 16 सीएफ 3280 जो राजनगर के रास्ते झगराखांड होते हुए मनेंद्रगढ़ आ रही थी, उपरोक्त कार को विवेकानंद कॉलेज के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया।  कार चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार जायसवाल (27) निवासी ईंट भट्टा दफाई झागराखांड बताया। कार को चेक करने पर कार के अंदर से 12 पेटी गोवा व्हिस्की शराब मिली, जिसकी कीमत 78 हजार रूपए आंकी गई है। आरोपी को अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार दूसरे मामले में मुखबिर सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन में पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 6 हजार मिली। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेश मिश्रा (45) से सेक्टर बिजुरी स्थाई पता ग्राम बरोदा जिला मिर्जापुर (उप्र) का बताया। आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट