कोरिया

लीनेस क्लब ने बुजुर्गों को बांटे कंबल
22-Jan-2022 3:57 PM
लीनेस क्लब ने बुजुर्गों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 जनवरी। ऑल इंडिया लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण ने कड़ाके की ठंड में वृद्धाश्रम एवं वृद्धजनों के घर में जाकर कंबल दिये। लीनेस अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस कार्य में लीनेस अनीता फरमानिया का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान लीनेस बेबी मखीजा, प्रतिभा अग्रवाल, कमलेश अरोड़ा, मधु जैन एवं दविंदर कौर आदि उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट