कोरिया

निराश्रित बुजुर्गों की सेवा के लिए लायंस क्लब ने खोला वृद्धाश्रम
22-Jan-2022 2:46 PM
निराश्रित बुजुर्गों की सेवा के लिए लायंस क्लब ने खोला वृद्धाश्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 जनवरी।
घर में परिवार के बुजुर्ग का रहना बहुत संबल देता है। उनके आशीर्वाद की छाया परिवार को समृद्धशाली बनाती है फिर भी बहुत से बुजुर्गों को परिवार या तो छोड़ देता है या उनके पास परिवार ही नहीं होता। ऐसे ही बुजुर्गों के लिए लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर है।

वृद्धाश्रम कमेटी के चेयरमैन लायन शैलेश जैन ने कहा कि हम बुजुर्गों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। निराश्रित बुजुर्ग हमसे इस नंबर 7000485375 पर संपर्क कर सकते हैं।  ज्ञात हो कि हाल ही में डॉ. नियोग क्लीनिक के पास लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम की शुरुआत की है।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायंस क्लब नरोत्तम शर्मा, कौशल अरोरा, सुंदरलाल दुग्गड, रितेश जैन, डॉ. एसके आचार्य, अशोक जायसवाल, कैलाश खेडिय़ा, राजेश गोयल, कृष्णकांत ताम्रकार, जितेश चावड़ा, मुकेश अग्रवाल, डॉ. सीपी करन एवं डॉ. केपी पटेल उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट