कोरिया

ब्रांड एम्बेसडर संग रिक्शा लेकर कचरा कलेक्शन करने निकलीं नपाध्यक्ष
10-Jan-2022 4:51 PM
ब्रांड एम्बेसडर संग रिक्शा लेकर कचरा कलेक्शन करने निकलीं नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने नपा द्वारा नियुक्त किए गए स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर्स के साथ स्वच्छता दीदियों का रिक्शा लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया।

नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के नेतृत्व में नपा द्वारा नामांकित स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर्स को साथ लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने स्वच्छता संवाद रैली निकाली गई।

नपाध्यक्ष ने स्वच्छता दीदियों का रिक्शा चलाकर जहां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया, वहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने एवं शासन की गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश दी गई। साथ ही नागरिकों को खुले में कचरा न फेंकने, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में सहयोग करने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर स्वच्छता दीदियों को देने एवं शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हिस्सा लेने के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं शहर में पूर्ण प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग ना करने, स्वच्छता ऐप का उचित  इस्तेमाल करने तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों से भी अवगत कराया गया।

शहर के समस्त आमजनों से अपने वार्ड के साथ-साथ पूरे शहर को स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल स्थान पर लाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

इस दौरान निकाय के पार्षद नागेंद्र जायसवाल, श्यामसुंदर पोद्दार, अजय जायसवाल, पूर्व पार्षद गोपाल गुप्ता एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, सतीश द्विवेदी, व्यंकटेश सिंह, कनुप्रिया अग्रवाल, आशूलाल, जसमीत कौर, वसीम अंसारी, वरिष्ठ समाज सेवी बलवीर सिंह के साथ निकाय के उप अभियंता पवन कुमार साहू, सफाई दरोगा मुनताज अहमद,  जिला समन्वयक विक्रांत कुमार साहू, प्रभारी धीरज कौशिक, मो. अजीज, हिमांशु कुशवाहा के साथ स्वच्छता दीदियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।


अन्य पोस्ट