कोरिया

चिरमिरी में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 2 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
04-Jan-2022 9:09 PM
चिरमिरी में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 2 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

चिरमिरी, 4 जनवरी। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश मे बढ़ते मामलों के बीच चिरिमिरी में कोरोना ने फिर एक बड़ी दस्तक दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े ने बरतुंगा के वार्ड- 24 व गोदरीपारा के वार्ड- 34 को देर रात कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

कोरिया कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा देर रात जारी आदेश के अनुसार आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी, जिला कोरिया के पत्र दिनांक 03.01.2022 के माध्यम से नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 (अहिल्या वार्ड) एस.ई.सी.एल. ऑफिसर कॉलोनी, गोदरीपारा चिरमिरी में 02 मरीज का जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये वार्ड क्रमांक 34 (अहिल्या वार्ड) एस.ई.सी.एल. ऑफिसर कॉलोनी, गोदरीपारा चिरमिरी जिला कोरिया के नीचे वर्णित परिधि क्षेत्र को 14 दिवस दिनांक 17.01.2022 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।

इसी प्रकार से आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी, जिला कोरिया के पत्र दिनाँक 03.01.2022 के माध्यम से नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 24 एसईसीएल की डीएव्ही स्कूल कॉलोनी बरतुंगा चिरमिरी में 02 मरीज का जॉच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये वार्ड क्रमांक- 24 एसईसीएल, डीएव्ही कॉलोनी (सम्पूर्ण डीएव्ही कॉलोनी) बरतुंगा चिरमिरी, जिला कोरिया के नीचे वर्णित परिधि क्षेत्र को 14 दिवस दिनांक 17.01.2022 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।

आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे। उपरोक्त दोनों कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में विप्लव श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार चिरमिरी, जिला कोरिया, मो. नंबर 78797 68511 को नियुक्ति किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


अन्य पोस्ट