कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 जनवरी। कोरिया जिले में निजात अभियान चलाकर सुर्खियों में आये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अपने अल्प समय में ही उल्लेखनीय कार्य किये है और मात्र 6 माह की पदस्थापना के दौरान ही जिले में नशे के खिलाफ अनेक कार्रवाई की गयी साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गयी।
सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने भापुसे तथा रापुसे के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया, जिसमें कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी शामिल है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का तबादला राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया गया, वहीं कोरिया जिले के नये पुलिस अधीक्षक रापुसे अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर होगे।
सफल निजात अभियान के प्रणेता रहे
कोरिया जिले में अपनी पदस्थाना के बाद से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कोरिया जिले नशे के खिलाफ निजात अभियान की शुरूआत की और गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर निजात जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
श्री सिंह की पहल से शुरू किया गया निजात अभियान के तहत जिले में अवैध नशे के कारोबार को रोकने की दिशा में अच्छी पहल साबित हुआ। जिसके तहत जिले भर के थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्रवाही की जाती रही।
साथ ही निजात जन जागरूता रथ के माध्यम से जिले भर में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता रहा, जिससे जुडक़र कई युवाओं ने नशे से दूर होकर अब परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे है। लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही वाल पेंटिग विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया।
निजात अभियान की सराहना जिले में ही नहीं बल्कि बालीवुड कलाकारों ने भी करते हुए समर्थन दिया। कम्यूनिटी पुलिंसिग के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
छ: माह में 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलायी गई, निजात अभियान के तहत मात्र 6 माह में ही एक हजार से ज्यादा विभिन्न मामले दर्ज किये गये। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 2477 दर्ज किये गये, जिनमें आबकारी एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्रवाई की गयी। निजात अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुईं इसके अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत इस दौरान 7727 मामले दर्ज कर कार्रवाई की गयी।
युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की पहल
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के पहल पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस उप निरीक्षक भर्ती हेतु युवाओं को स्थानीय रामानुज उमा विद्यालय में भर्ती की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही है, जिसमें भार संख्या में युवक व युवतियॉ शामिल होकर कोचिंग का लाभ उठा रहे है। सूबेदार द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दिया जा रहा है। कोरिया जिले में पुलिस अधीक्षक के पहल से ही यह पहली बार ऐसी पहल की गयी।
कॉप ऑफ दी मंथ की शुरूआत
पुलिस अधीक्षक कोरिया अपने अल्प समय में जिले में नई अभिनव पहल के लिए जाने जायेंगे। निजात नि:शुल्क कोचिंग के अलावा पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले के पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कॉप ऑफ दी मंथ की शुरूआत की। इसके तहत प्रत्येक माह जिले के विभिन्न थानों के प्रभारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को उनके कार्य उपलब्धि को प्रोत्साहन देने के लिए कॉप आफ दी मंथ पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रत्येक वर्ष उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया जाता रहा है।