कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 जनवरी। ‘छत्तीसगढ़’ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। कोरिया जिले के भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवारपुर के सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर ने एक ग्रामीण के मौत की तारीख बढ़ाकर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले की खबर ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रकाशित किया था। जिसे लेकर सीईओ जनपद पंचायत भरतपुर ने संज्ञान लेते हुए कुंवारपुर सचिव को नोटिस जारी किया।
जारी नोटिस में सीईओ जनपद पंचायत भरतपुर ने उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत कुंवारपुर निवासी दीपचंद्र कौल पिता कालीचरण ने गत 19 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी, जिसके संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस ने 19 अक्टूबर की तारीख को मर्ग होना दर्ज कर पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दी गयी थी, लेकिन सचिव ग्राम पंचायत कुंवारपुर द्वारा 22 अक्टूबर को मृत्यु होने की तारीख अंकित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। मामले में सचिव को दो दिवस में स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गयी है।