कोरिया

ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 जनवरी। एनएच 43 के निर्माण में लगी हैदराबाद की कंपनी के विरूद्ध ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कम्पनी को उत्खनन अनुज्ञा पत्र की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लगातार पत्थरों को उत्खनन जारी किया गया है, कम्पनी खनिज नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है, जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिकायत में उल्लेख है कि कोरिया जिले के ग्राम पंचायत महाराजपुर के ग्राम दर्रीटोला स्थित भूमि खसरा नंबर 199/1 रकबा 1 हेक्टेयर से प्रतिवर्ष 53076 घन मीटर तथा 143305.70 टन वर्ष पत्थर का उत्खनन का खनिज विभाग ने अनुज्ञा पत्र मेसर्स एनएसपीआर पीएलआर वेंचर हैदराबाद को 6 नवंबर 2019 से 5 नवंबर 2021 तक के लिए जारी किया गया था। जिसकी तिथि समाप्त हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कम्पनी द्वारा अनुज्ञा तिथी के समाप्त होने के बाद भी उत्खनन का कार्य जारी रखी हुई है। जिसके कारण शासन का आर्थिक नुकसान हो रहा है और पर्यावरण की भी क्षति हो रही है। प्रतिदिन धूल के गुबार से हर कोई परेशान हैं।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल कम्पनी के अवैध पत्थर उत्खनन पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।