कोरिया

सरकारी अस्पताल से नवजात के शव को कुत्ते द्वारा ले जाने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 जनवरी। सरकारी अस्पताल मनेंद्रगढ़ से नवजात के शव को कुत्ते द्वारा ले जाने के मामले में अस्पताल के कुल 3 लोगों पर प्रशासनिक गाज गिरी है। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 1 स्टाफ नर्स को जहां निलंबित किया गया है, वहीं चौकीदार और वार्ड ब्वॉय को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। चौकीदार जीवनदीप समिति एवं वार्ड ब्वॉय डीएमएफ से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
31 दिसंबर को जारी अपने आदेश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम के प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन में दिए गए अभिमत के अनुसार 26 दिसंबर को खोंगापानी निवासी प्रसूता के प्रसव उपरांत हुए मृतक शिशु की देखरेख हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के प्रसव कक्ष में रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत स्टाफ नर्स गीता पतवार द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतते पाया गया है, जिस पर स्टाफ नर्स को शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में स्टाफ नर्स गीता पतवार का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में जीवनदीप समिति से रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत चौकीदार सूरज एवं डीएमएफ से रखे गए वार्ड ब्वॉय चंद्रिका प्रसाद को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण इनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।