कोरिया

घना कोहरा छाया रहा, गाडिय़ों की गति रही धीमी
03-Jan-2022 4:20 PM
घना कोहरा छाया रहा, गाडिय़ों की गति रही धीमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 जनवरी।
नये साल की शुरूआत के साथ तेज ठण्ड का असर देखने को मिल रहा है। तेज ठण्ड के साथ ही सुबह के समय कोहरे का कहर भी बना हुआ है। सुबह कोहरा ऐसा था कि वाहनों की गति धीमी थी, वहीं मौसम विभाग की माने तो अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

 3 जनवरी को शहर में करीब  8.30 बजे तक कोहरे भरे हुए थे, जिस कारण लोगों को दिन में भी वाहन की हेडलाईट जलाकर धीमी गति से चलते रहे। इसी तरह सोनहत मार्ग पर कटगोड़ी घाट पर भी सुबह के कुछ घंटों तक घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण इस मार्ग पर सुरक्षित गति से वाहन चालक लाईट जलाकर चल रहे थे। कटगोड़ी घाटी मार्ग के अलावा ऊपरी हिस्से के कई गांव घंटों कोहरे के आगोश में समाये रहे। बाद में धीरे-धीरे कोहरा छंटने लगा जिसके बाद सडक़ों आवागमन तेज हुई।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर के अंतिम समय में मौसम का मिजाज बिगडऩे के कारण बेमौसम बारिश हुई, जिसके बाद जब मौसम के मिजाज में सुधार आया और आसमान में बादल हट गये। इसके बाद लगातार ठण्ड का असर बना हुआ है।

उत्तरी हवाओं के चलने के कारण दिन में भी लोगों को ठण्ड का असर का सामना करना पड़ता है। इस दौरान दिन में धूप खिलने के बावजूद ठण्ड का असर बना हुआ है। शाम ढलने के बाद तेजी से मोसम का पारा लुढक़ने लगता है। जिस कारण रात्रि में सबसे ज्यादा ठण्ड का असर होने लगता है। जिस तरह से अभी ठण्ड लग रही है, उससे ऐसा अनुमान लगाया सकता है कि अभी आगामी कुछ दिनों तक ठण्ड से राहत नहीं मिलने वाली है।

आगामी 10 दिनों बाद मकर संक्राति का पर्व है इस दिन से सूर्य उत्तरायण होने लगता है जिसके बाद माना जाता है कि सूर्य की किरणें सीधी होने लगती है और सूर्य की किरण तीखी पडऩे से धीरे-धीरे ठण्ड में कमी आने लगती है।
 


अन्य पोस्ट