कोरिया

स्टैंड में खड़ी बस चोरी, पेड़ से टकराई तो पकड़ाए चोर
02-Jan-2022 9:11 PM
  स्टैंड में खड़ी बस चोरी, पेड़ से टकराई तो पकड़ाए चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 2 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में खड़ी दुर्गा बस रात को चोर ले उड़े, बस केल्हारी के पहले एक पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद बंद हो गई, बस को स्टार्ट करने की कोशिश में कुछ दूर उसे लेकर भी गए, जबकि नहीं ले जा सके तो उसी में सो गए, जिसके बाद पास से गुजर रहे बस मालिक के परिचीत ने जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार 1 जनवरी की रात बैकुंठपुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में खड़ी दुर्गा बस चोरी हो गई, इसकी जानकारी तब लगी जबकि बस मालिक सुभाष साहू के गरूडड़ोल निवासी पूर्व ड्रायवर ने उन्हें फोन कर बताया, दरअसल पूर्व ड्रायवर अपनी पत्नी की जांच करा कर लौट रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि दुर्गा बस पेड़ से टकराई हुई खड़ी है, जिसके बाद उसने श्री साहू को फोन किया, जिस पर उन्होंने कहा कि बस तो बस स्टैंड में खड़ी है वो कोई और दुर्गा बस होगी, बाद में वो बस के पास गए और उन्होंने श्री साहू को बताया कि बस आपकी ही है। जिसके बाद उन्होंने पता लगाया तो बस स्टैंड में बस नहीं थी, इस बीच बस में मिले दो लोगों को पूर्व ड्रायवर ने रोके रखा था, जिसके बाद बस के मालिक केल्हारी पहुंचें और बस सहित दोनों आरोपियों को पुलिस का सुपूर्द कर दिया।

  जाना था पिकनिक

दुर्गा बस के मालिक सुभाष साहू बताते है कि उनकी माता जी के साथ पूरा परिवार आज सुबह मैनपाट जाने की तैयारी में था, सुबह उठकर सब तैयार हो रहे थे, इधर, जिस बस में सबको जाना था उस बस की चोरी की खबर आई, जिसके बाद सब हैरान रह गए।


अन्य पोस्ट