कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो तीन दिवसीय भरतपुर विकासखण्ड के प्रवास पर हैं। विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत भगवानपुर स्थित चांग देवी माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि उन्नति प्रगति खुशहाली की कामना कर नए वर्ष की शुरुआत की।
इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने नव वर्ष के अवसर पर 35 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किय। विधायक गुलाब कमरो ने गढ़हादाई देवी दर्शन कर पूजा अर्चना भी किया।
कुँवारपुर स्कूल का निरीक्षण
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक ने नए वर्ष के प्रथम दिन व अपने दौरे कार्यकम के तीसरे दिन सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंवारपुर में 20 लाख की लागत का हायर सेकंडरी स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण एवं ग्राम कुवारपुर के ग्राम ककलेड़ी में 5 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया निर्माण का किया भूमिपजन किया। विधायक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर अध्यापन कार्यो की जानकारी ले कर विद्यार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।