कोरिया

सरकारी अस्पताल से नवजात के शव को कुत्ते द्वारा ले जाने पर आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसंबर। सरकारी अस्पताल मनेन्द्रगढ़ से नवजात के शव को कुत्ते द्वारा ले जाने वाले मामले में भाजपा द्वारा प्रदर्शन कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल का पुतला फूंककर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ज्ञात हो कि गत् 26 दिसम्बर को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ से नवजात के शव को कुत्ते द्वारा मुँह में दबाकर अस्पताल से बाहर ले जाया गया था, जिसे बाद में नर्स और लोगों ने किसी प्रकार छुड़ाया था। इस मामले में अब सियायत शुरू हो गई है।
शुक्रवार को भाजपा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रदर्शन किया गया तथा स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा। वहीं पुतला दहन के समय भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हुई।
भाजपाइयों ने एक स्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई घटना को बेहद शर्मनाक एवं लापरवाहीपूर्ण कृत्य बताया और कहा कि जिस तरह से अस्पताल परिसर के प्रसूति कक्ष में रखे नवजात के शव को कुत्ते के द्वारा अस्पताल के अंदर से मुँह में दबाकर बाहर ले जाया गया है, उससे मृत नवजात के परिजनों को कितना दर्द हुआ होगा, इसे बयां नहीं किया जा सकता। इस प्रकार की लापरवाही से भविष्य में अस्पताल के अंदर किसी भी नवजात की जान मुश्किल में पड़ सकती है।
आगे कहा कि अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौजूद स्वास्थ्य अमला पूरी बेफिक्री के साथ मौजूद रहता है, नहीं तो इस तरह की घटना कैसे होती। इसके साथ ही वक्ताओं ने यह भी कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। बदलाव की बात कहकर सत्ता में आने वाले कांग्रेस के नेता अब कहीं नजर नहीं आते। अस्पताल में जहां डॉक्टरों की भारी कमी है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम नहीं है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भाजपा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल केशरवानी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी, संजय गुप्ता, जेके सिंह, पार्षद सरजू यादव, रूबी पासी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश दुआ, महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव, रवि सिंह, गौरव मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, यशु दास, अंकुर जैन, आनंद ताम्रकार, अधिवक्ता आशीष मजूमदार, मनोज शुक्ला, जितेंद्र यादव, धर्मपाल सिंह टेकाम, माहेश्वरी सिंह, उर्मिला राव, गीता पासी, प्रवीन सिंह, अलका गांधी, अलका विश्वकर्मा, डॉ. रश्मि सोनकर, मीनू सिंह, चंदा उपाध्याय, लक्ष्मी, मधु केशरवानी, कमल वैश्य, विवेक अग्रवाल, प्रमोद बंसल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।