कोरिया

ऑपरेशन थियेटर एवं प्रसव कक्ष का उद्घाटन
31-Dec-2021 5:12 PM
ऑपरेशन थियेटर एवं प्रसव कक्ष का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर।
साल 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर हास्पिटल में प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ हुआ। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में सीजर ऑपरेशन कक्ष का शुभारंभ किया।

शुभारंभ के तुरंत बाद स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव हेतु भर्ती मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य एवं सुरक्षित हैं। जनकपुर में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभ्या गुप्ता एवं मनेन्द्रगढ़ से बीएमओ सर्जन डॉ. सुरेश तिवारी सहित हास्पिटल टीम ने सफल ऑपरेशन किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे।

सीएचसी जनकपुर में प्रसव एवं ऑपरेशन थियेटर की सुविधा शुरू होने पर क्षेत्रवासी स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। पूर्व में प्रसव के लिए सीजर की आवश्यकता पडऩे पर कई बार गर्भवती महिलाओं को सीएचसी मनेंद्रगढ़ और जिला अस्पताल तक पहुंचने में विलंब होने से उनकी जान पर बन आती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ होने पर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।


अन्य पोस्ट