कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर में अपने दौरे कार्यक्रम के दूसरे दिन 66 लाख 65 हजार के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की सौगात देते हुए निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
विधायक कमरो ने अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को जनकपुर में 16 लाख 65 हजार की लागत से मुख्य मार्ग से आईटीआई पहुँच मार्ग एवं 50 लाख की लागत से बनने वाली मुक्तिधाम पहुँच मार्ग का भूमिपजन किया। वहीं उन्होंने आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों से सौजन्य मुलाकात कर अध्ययन कार्य की चर्चा की। सडक़ निर्माण भूमि पूजन अवसर पर आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों ने विधायक का आभार व्यक्त कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
विधायक गुलाब कमरो ने बतौर मुख्य अतिथि मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता जनकपुर का शुभारंभ किया। विधायक ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल प्रेमियों ने गाजे-बाजे के साथ विधायक का अभिवादन किया। विधायक कमरो ने खिलाडिय़ों को खेल भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल में भी आगे बढऩे की अपार संभावनाएं हैं। खेल प्रतिभाओं को संसाधन उपलब्ध कराने राज्य सरकार कृत संकल्पित है।
इसके बाद कोरिया महिला गृह उद्योग टीम ने भी विधायक से सौजन्य मुलाकात कर उनका सम्मान किया।
जन चौपाल लगा कर सुनीं समस्या
विधायक गुलाब कमरो ने विभिन्न ग्रामों में जन सम्पर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए उनका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में शिविर के माध्यम से जाति, निवास, वन अधिकार पट्टा सहित कई प्रमुख बातों से ग्रामीणों से अवगत कराया साथ ही इन शिविरों का लाभ लेने अपील की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों, मजदूरों और आम जनता की सरकार है। महज 3 साल के भीतर भूपेश सरकार ने देश में छत्तीसगढ़ प्रदेश की एक अलग पहचान बनाई है जिसका लोहा केंद्र ने भी माना है।