कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 दिसम्बर। दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में छात्रों के चहुंमुखी विकास को दृष्टिगत रखते हुए गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से छात्रों को मौसम विभाग एवं उसकी कार्य प्रणाली को जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
भारतीय मौसम विभाग आईएमडी नई दिल्ली में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ. नीति सिंह ने छात्रों को मौसम विभाग में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के नाम एवं उनके कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने एक छात्र से वैज्ञानिक बनने के अपने सफर की भी चर्चा की जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ा।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार विभिन्न इंडस्ट्रीज में मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्टएवं मौसम के अनुमान का उपयोग किया जाता है। छात्रों की उत्सुकता को शांत करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के कई प्रश्नों के उत्तर दिए और एक वैज्ञानिक बनने के लिए आवश्यक स्किल्स के बारे में भी चर्चा की। अपने निजी एवं व्यस्त जीवन से अमूल्य समय निकालकर छात्रों के लिए इस ज्ञानवर्धक सेशन का संचालन करने हेतु विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्या अर्चना मिश्रा ने डॉ. नीति सिंह का आभार व्यक्त किया।
प्राचार्या ने बताया की विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन छात्रों के विकास में काफी कारगर साबित होते हैं जो न केवल उनके मनोबल व कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें विभिन्न करियर ऑप्शंस की जानकारी भी देते हैं।