कोरिया

स्कूलों में अद्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू
30-Dec-2021 5:17 PM
स्कूलों में अद्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू

बैकुंठपुर, (कोरिया),  30 दिसंबर। जिले के स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षा की शुरूआत शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के साथ ही शुरू हो गयी। जानकारी के अनुसार प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गत  29 दिसंबर से मिडलाईन आंकलन शुरू हो गयी। इसके पूर्व  24 से 28 दिसंबर तक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश दी गयी थी। अवकाश समाप्ति के दूसरे दिन  29 दिसंबर से मिडलाईन आंकलन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हो गयी।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूल में मिडलाईन आंकलन परीक्षा प्रात:  8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिस दिन परीक्षा की शुरूआत हुई उस दिन जिले में जमकर ठण्ड पड़ रही थी। ठण्ड के बीच में प्राथमिक स्कूलों के छोटे छोटे बच्चों को सुबह  8 बजे से पहले ही अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा देने हेतु आना पड़ा।  जबकि मिडिल स्कूल में मिडलाईन आंकलन परीक्षा  29 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से  दोपहर  2 बजे तक आयोजित की जा रही है।

इसे लेकर कई अभिभावकों का कहना है कि प्राथमिक शाला के छोटे बच्चों का भी परीक्षा  11 बजे से किया जाना चाहिए था छोटे बच्चे ठण्ड में ठिठुरते हुए परीक्षा देने आ रहे है जो कि उचित नहीं हैै। शिक्षा विभाग के अधिकारियेां को इस  ओर ध्यान देना चाहिए था।  
 


अन्य पोस्ट