कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में अवसाद, मोटापा, ब्लड प्रेशर, कंपवात, हड्डियों के रोग के निदान हेतु 3 दिवसीय रोग निदान शिविर का नि:शुल्क आयोजन 29 से 31 दिसंबर तक सरस्वती शिशु मंदिर के ग्राउंड में किया गया है।
योग एवं प्राणायाम के माध्यम से इन रोगों से मुक्ति हेतु आयोजित विशेष शिविर के संबंध में पतंजलि के तहसील प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि शिविर के दौरान पंजीकृत रोगियों का चिन्हांकन किया जाएगा एवं पीडि़त व्यक्तियों का वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों के द्वारा रोगों के निदान हेतु योग एवं प्राणायाम की जानकारी भी दी जाएगी ताकि वे शिविर उपरांत अपने दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को समाहित कर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। पतंजलि योग समिति से जुड़े योग प्रशिक्षक ने बताया कि शिविर में परामर्श हेतु डॉ. संदीप चंदेल द्वारा आयुर्वेदिक सलाह भी दी जाएगी साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।