कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 दिसम्बर। नृत्य में प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा समिति द्वारा ग्राम सिरौली में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं अजय राय रहे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सिरौली में विगत 8 वर्षों से समिति के अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी एवं हारून मेमन व उनके साथियों के सहयोग से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। रविवार को संपन्न हुए नृत्य प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो रहे, लेकिन उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते उनके यूपी प्रवास पर होने की वजह से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, ऐसे में कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने कोरिया जिले के अलावा अंबिकापुर, सूरजपुर और जांजगीर-चांपा जिले से आए लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक एकल और समूह में नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सुआ की प्रस्तुति से उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया।
शिक्षक सतीश उपाध्यक्ष ने खईके पान बनारस वाला गीत पर अपने मोहक नृत्य से जहां उपस्थित जनों को थिरकने के लिए विवश किया, वहीं मनेंद्रगढ़ के अजय वैश्य ने आंटी नं. 1 गीत पर अपने नृत्य से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के लिए बधाई दी। जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सेवा समिति ग्रामीण क्षेत्र सिरौली में इस प्रकार का आयोजन कर प्रतिभाओं को निखार रही है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।
समिति के अध्यक्ष रफीक मेमन ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। उन्होंने आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों एवं समस्त उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि आने वाले वर्षों में सभी के सहयोग से यह आयोजन और भी वृहद रूप लेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप सरपंच इब्राहिम मेमन, निर्मल, राजकुमार वर्मा, घनश्याम, राजा खान, रियाज खान, संजय वर्मा, अब्दुल शाहिद, मयंक सिंह, बबलू खान, मो. इसराफिल, हरि सिंह एवं सचिन सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम
डांस प्रतियोगिता में समूह में प्रतिमा डांस गु्रप जांजगीर-चांपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं माँ शारदा गु्रप खरवत द्वितीय एवं गल्र्स ग्रुप कुड़ेली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार एकल में स्नेह चक्रधारी प्रथम, प्रिंसी तिवारी द्वितीय एवं गुनगुन जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।