कोरिया

सडक़ के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार पहली प्राथमिकता - कमरो
27-Dec-2021 5:30 PM
सडक़ के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार पहली प्राथमिकता - कमरो

4 नवीन उप स्वा. केंद्र भवन के लिए 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 दिसम्बर।
स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने सराहनीय पहल की है। विधायक की पहल पर जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया द्वारा उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल के तहत भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 4 नवीन उप-स्वास्थ केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कलेक्टर कोरिया ने प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया है। स्वीकृत राशि से भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधौरा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु 28 लाख 16 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार भरतपुर विकासखंड के ही ग्राम च्यूल, विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत पलारीडांड़ व नौगई में भी पृथक-पृथक 28 लाख 16 हजार रूपए नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।  जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होने से जरूरतमंदों को समय पर त्वरित इलाज की सुविधा मिल सकेगी। सोनहत के ग्राम पंचायत पलारीडांड़ की बात करें तो यहां उप स्वास्थ्य केंद्र भवन क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। यहां कच्चे जर्जर मकान में वर्षों से उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा था। नवीन भवन हेतु पूर्व सरकार में कई बार मांग की
गई, लेकिन कोई सुनिवाई नहीं हुई। विधायक कमरो के प्रयासों से पलारीडांड़ में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। विधायक कमरो क्षेत्र में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को पहली प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।


अन्य पोस्ट