कोरिया

जयंती पर याद किए गए अटल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। पं. दीनदयाल सेवा समिति मनेंद्रगढ़ द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस स्थानीय राममंदिर प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में यमुना प्रसाद शास्त्री स्कूल कक्षा 11वीं के छात्र फरहान रजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सरस्वती विकास विद्यालय के छात्र कान्हा साहू द्वितीय एवं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की छात्रा कोमल प्रसाद तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं प्रतियोगिता में शासकीय कन्या कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही 7 प्रतिभागियों को उत्तम व शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।
परिचर्चा के दौरान कार्यक्रम के अतिथि रामेश्वर पांडेय ने कहा कि अटल जी के अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण विरोधी दल के लोग भी उनके कायल थे।
अधिवक्ता श्याम बिहारी रैकवार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें देश एक निर्विवाद श्रेष्ठ व्यक्ति मानता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि अटल जी के राजनीतिक शालीनता का ही असर है कि विरोधी खेमा भी उनकी राजनीतिक नेतृत्व क्षमता और उनके अडिग एवं अटल फैसले पर उनके पक्ष में सम्मान के साथ खड़ा नजर आता है और भारतवर्ष के प्रत्येक व्यक्ति के दिल में उनके लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान है। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक जगदीश पाठक, अनामिका चक्रवर्ती व सुषमा श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने स्वरचित कविताओं का पाठ किया।