कोरिया

मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। सविप्रा उपाध्ययक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन ने भरतपुर विकासखंड में बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण कार्य हेतु करोड़ों रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है जिससे वर्षों से सडक़ का सपना संजोए क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। जानकारी के अनुसार नाबार्ड योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 के बजट में भरतपुर ब्लाक के मसौरा से कुदरा मार्ग 5 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 95 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नाबार्ड के तहत् सडक़ का निर्माण होने से हजारों ग्रामीण सहित अन्य लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।