कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 दिसंबर। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने नवीन ग्राम पंचायत सलवा में 20 लाख की लागत से निर्मित नवीन पंचायत भवन एवं उचित मूल्य की दुकान भवन का फीता काटकर लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने विधायक का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।
विधायक कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी कभी आड़े नहीं आई है। पंचायत भवन एवं उचित मूल्य दुकान भवन बनने से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को इसका समुचित लाभ मिलेगा।
इस दौरान जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, जनपद सदस्य सुभागनी रॉय, रोशन सिंह, सरपंच मीरा बाई, अमोल सिंह मरावी सहित ग्रामीण जनप्रातिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।