कोरिया

सोनहत में शराब दुकान के लिए भूमि चयन का विरोध
23-Dec-2021 5:05 PM
सोनहत में शराब दुकान के लिए भूमि चयन का विरोध

अंजुमन इस्लाम्हुल मुस्लिम कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, नहीं माने तो होगा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  23 दिसंबर।
कोरिया जिले के सोनहत ब्लाक मुख्यालय में शासकीय शराब दुकान के लिए जिस स्थल पर चयन किया गया है, उसे लेकर अंजुमन इस्लाम्हुल मुस्लिम कमेटी द्वारा विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि जो काम आजादी के बाद से सोनहत में नहीं हुआ, अब वहां पर किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अंजुमन इस्लाम्हुल मुस्लिम कमेटी द्वारा इस बात को लेकर विरोध किया जा रहा है कि जिस स्थल पर शराब दुकान खोला जाना है, उस स्थल के सामने ही कब्रिस्तान स्थित है। जिसके कारण यदि उक्त स्थल के पास शराब दुकान संचालित किया जाता है तो हमें कई तरह से क्षति पहुंचेगी, जो उचित नहीं है। साथ ही साथ शराब दुकान के लिए चयनित स्थल से लगा हुआ शासकीय महाविद्यालय संचालित है। जिसमें छात्र छा़त्राएं का आना-जाना लगा रहता है तथा शासकीय आत्मानंद विद्यालय निर्माणाधीन है। इन सभी परिस्थितियों को देखकर शराब दुकान खोला जाना उचित नहीं है। शराब दुकान संचालन करने के लिए अन्यत्र जगह की व्यवस्था करनी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा प्रस्तावित शराब दुकान खोने के स्थल में परिवतन नहीं किया जाता है तो हम भी समुदाय के लोगों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि उक्त दुकान एक कांग्रेसी नेता की भूमि पर संचालित किए जाने की योजना है। चिरमिरी के बाद सोनहत में भी कांग्रेस शराब दुकाने सचालित करने में जुटी हुई है।

जो नहीं हुआ पन्द्रह साल में वो हो रहा तीन साल में
सोनहत के युवा नेता व भाजयुमो महामंत्री रमेश तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए शराब दुकान खुलने को लेकर आपत्ति भी जताई है। श्री तिवारी ने कहा कि तीन साल पहले चुनाव के दौरान जिस कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हाथ में गंगाजल पकड़ कर प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था, उसी पार्टी की सरकार बनते ही शराब दुकानों में जमकर ध्यान लगा लिया।

श्री तिवारी ने कहा कि सोनहत में शराब दुकान खुलना क्षेत्र के जनता के साथ विश्वासघात होगा, सोनहत जैसे शांत क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से अपराधों में बढ़ोतरी होगी, लोगों का जीना दुर्भर हो जाएगा।

महिलाओं के गृहस्थ जीवन में इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर के पूर्व जिंप सदस्य देवेंद्र तिवारी ने पहले ही आपत्ति जताई है और उनके निर्देश पर भाजपा ने भी एसडीएम को शराब दुकान खुलने को लेकर विरोध में ज्ञापन सौंपा था। अब श्री तिवारी कहते हंै कि भाजपा शराब दुकान खुलने को लेकर आपत्ति जता चुकी है, बावजूद इसके अगर दुकान खुलती है तो भाजयुमो इसका कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।
 


अन्य पोस्ट