कोरिया

मितानिनों के कार्य की जितनी भी तारीफ करें वह कम है-कमरो
22-Dec-2021 6:07 PM
मितानिनों के कार्य की जितनी भी तारीफ करें वह कम है-कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 दिसम्बर। विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत जनसंवाद व स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन विकासखण्ड भरतपुर में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रातिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, छोटेलाल वर्मा, विनीत सिंह, अमोल सिंह, रामकुमार साहू, वीरभान सिंह, सुनील राय, प्रमिला सिंह, रेखा शिवहरे, मीना मौर्य, राजकुमारी, लीलावती एवं बलराज मिश्रा रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों के बीच की कड़ी हैं। गांव-गांव में काम कर रही मितानिनों के चलते राष्ट्रीय कार्यक्रमों में तेजी आई है। देश में घटती मृत्यु दर, बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती माताओं के मृत्यु दर में आई गिरावट का पूरा श्रेय गांव-गांव में कार्य कर रही मितानिनों को जाता है। मितानिनों के कारण ही आज स्वास्थ्य विभाग की पहुंच घर-घर तक हो गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को संवाद स्थापित करने के साथ अपनी समस्याओं से अवगत कराते स्वास्थ्य कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों को जोडऩा है।

 विधायक ने कहा कि मितानिन बहनों ने लोगों के जीवन बचाने का काम किया है। मितानिनों की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने भी मितानिन के रूप में काम किया है। मितानिनों ने खुद की समस्या के अलावा गांव की समस्या से भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया। मितानिनों ने विशेष कर 108 और 102 के साथ अस्पतालों में होने वाली परेशानी, आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोजन रेडी टू इट से संबंधित परेशानियों को अवगत कराया।

मितानिनों ने ग्राम स्तर पर खराब हैंडपम्प लाल पानी के अलावा पेंशन राशनकार्ड से संबंधित समस्याओं को बकायदा ज्ञापन बना कर अधिकारियों और विधायक गुलाब कमरो को सौंपा जिस पर उन्होंने कहा कि आप के माध्यम से आई मांग व समस्या का हरसंभव निराकरण होगा।

जनसंपर्क कर सुनी समस्याएं

विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के कई ग्रामों में पहुंच कर ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण किया एवं कुछ मांगों को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया।

बहरासी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

विधायक गुलाब कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्र स्थित बहरासी नवीन धान खरीदी केंद्र में किसानों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं से अवगत करा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य व क्रियान्वयन की जानकारी प्रदान की तथा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने एवं अपनी भागीदारी निभाने अपील की साथ ही समिति प्रबंधक को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इससे पूर्व दौरे के दौरान ही विधायक ग्राम पंचायत बिहारपुर में ग्रामीणों किसानों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत होते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य व योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।


अन्य पोस्ट