कोरिया
कडक़ड़ाती ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था पर सख्त हुई महापौर
22-Dec-2021 6:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 22 दिसंबर। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र व आसपास के कई इलाकों में ठंड अपना कहर दे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने आमजनों के हित के लिए पिछले एक सप्ताह से ही नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था कराई है, जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय रहवासियों को थोड़ी राहत दी जा सके।
महापौर कंचन के द्वारा निगम क्षेत्र के हल्दीबाड़ी टैक्सी स्टैंड, डोमनहिल टैक्सी स्टैंड, बड़ाबाजार दुर्गा पंडाल, पोंडी सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार चौक चौराहों में आमजनों को ठंड से बचाओं की दृष्टि से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है एवं व्यवस्था के लिए निगम अधिकारियों को कड़ाई के साथ पालन करने का निर्देश दिए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे