कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 दिसंबर। बीती रात कोरिया जिले के चरचा थानांतर्गत तेज रफ्तार यात्री बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अंबिकापुर ले जाते रास्ते में मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार प्रतिदिन की भांति मनेंद्रगढ़ से रांची झारखंड के बीच चलने वाली यात्री बस राजहंस की चरचा थानांतर्गत ग्राम फूलपुर के पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के मोड़ पर एक ऑटो से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह घटना रात्रि करीब 8.15 बजे घटित हुई। इस हादसे में ऑटो में सवार कपिल देव सिंह (27), दिनेश राजवाड़े (30) तथा राजकुमार सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर तत्काल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के कारण अंबिकापुर भेज दिया गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर चरचा पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और सभी को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना में 4 लोगों की असमय मौत हो गई।
पुलिस ने 22 दिसंबर को सभी चारों मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया, वहीं प्रशासन अब उनके परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की कार्रवाई में जुटा है।